(ऋषिकेश)गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने को उमड़ी भीड़
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,14 अक्टूबर (आरएनएस)। कौडिय़ाला-मुनिकीरेती राफ्टिंग की जोन में गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक उमड़ रहे हैं। रोजाना हजारों की तादाद में सैर-सपाटे के साथ राफ्टिंग के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की भीड़ देख व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। शनिवार को वीकेंड पर मुनिकीरेती और आसपास के क्षेत्रों में राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ दिखी। गंगा में पर्यटक लहरों पर सहासिक पर्यटन का लुत्फ उठाते नजर आए। गंगा भी रंग-बिरंगी राफ्टों से पटी दिखी। कौडिय़ाला से मुनिकीरेती के बीच गंगा की उफनती लहरों, खतरनाक रैपिड और तेज बहाव में पर्यटक राफ्ट पर रोमांचित होते दिखे। लाइफ जैकेट पहने पर्यटक रोमांच का सफर तय करने के लिए तेजी के साथ चप्पू भी चलाते नजर आए। लहरों में पर्यटकों का रोमांच देखते ही बन रहा था। गंगा में राफ्टिंग के दौरान गाइड उन्हें तय नियमों से भी अवगत कराते दिखे। साथ ही सुरक्षा में राफ्टों के साथ क्याक भी गंगा में नजर आई। राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि अगस्त में इस साल राफ्टिंग गंगा के जलस्तर पर बरसात के चलते करीब 15 दिन देरी से शुरू हुई, जिससे इस समय अंतराल में कारोबारियों के साथ पर्यटकों को निराशा हाथ जरूरी लगी, लेकिन राफ्टिंग की इजाजत मिलते ही पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बताया कि शनिवार को एक हजार से ज्यादा पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। पर्यटक बढऩे से सिर्फ राफ्टिंग कारोबारी ही नहीं, बल्कि होटल व अन्य कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...