(ऋषिकेश)ग्रामीणों का राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन

  • 05-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,05 अक्टूबर (आरएनएस)। श्यामपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर पैच वर्क की खराब गुणवत्ता पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है हाईवे में जिन स्थानों पर पैच वर्क कार्य किया जा रहा है, वहां सड़क बनने के बाद जल्द ही उखड़ जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि एनएन ने गुणवत्ता में सुधार न किया तो वह आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। गुरुवार को श्यामपुर के ग्रामीण हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर में एकत्रित हुये और एनएच प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि पैच वर्क की खराब गुणवत्ता के चलते सड़क बनते ही उखड़ जा रही है। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पैच वर्क की गुणवत्ता खराब होने से सड़क उखड़ रही है। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। खराब गुणवत्ता के चलते कुछ माह पूर्व बने हाईवे पर गहरे गडढ़े हो गये हैं। अब गड्ढों को भरकर पैच वर्क का कार्य हो रहा है। लेकिन गुणवत्ता में कमी के चलते जिन स्थानों पर यह काम हुआ है, वहां भी सड़क उखडऩे लगी है। श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूड़ी ने कहा कि बरसात में हाईवे पर पानी भरने से कई लोग चोटिल हुए। अब जब विभाग ने गड्ढों को भरने का शुरू किया तो खराब गुणवत्ता के कारण रोड फिर उखडऩे लगी है। कहा कि अगर चौबीस घंटे के अन्दर सही गुणवत्ता के साथ सड़क को ठीक नहीं किया गया तो विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे। एनएच के सहायक अभियंता अमित वर्मा का कहना है कि फिलहाल हाईवे पर गड्ढों को भरने का काम हो रहा है।गड्ढों को भरने के बाद फिर डामरीकरण किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयपाल रावत, कुलदीप असवाल, प्यार सिंह पुंडीर, सोनू वालियान, विजेंद्र खरोला, धर्मराज पुंडीर, रमेश रागढ़, जयपाल चौहान, धीरेंद्र रावत, महेश चौहान, गौतम राणा, आशीष पंवार, नितिन रावत, कार्तिक, अशीष, अभिषेक पाल, सूरज भट्ट, राहुल आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment