(ऋषिकेश)चंद्रभागा में ट्रैक्टर-ट्राली से चल रहा अवैध खनन

  • 09-Oct-25 12:00 AM

ऋषिकेश 9 अक्टूबर (आरएनएस)। गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा में अवैध खनन किए जाने की शिकायत लोगों ने शिवपुरी रेंज कार्यालय में की है। ऋषिकेश रेंजर जीएस धमांदा ने बताया कि चंद्रभागा नदी के जिस क्षेत्र में खनन की शिकायत है, वह शिवपुरी रेंज में है, जबकि शिवपुरी रेंजर विवेक जोशी ने इस क्षेत्र को ऋषिकेश रेंज का बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि मौक पर निरीक्षण किया गया है। वनकर्मियों को भी इस तरह की अनाधिकृत गतिविधियों रोकने व मौके पर धरपकड़ के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment