(ऋषिकेश)छह अक्तूबर को दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य शिविर
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,01 अक्टूबर (आरएनएस)। होम फॉर द होप लेस द्वारा छह अक्तूबर को दिव्यांग बच्चों के लिए चौथा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजक डॉ. अंबरीश विजयकर और डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने अधिक से अधिक दिव्यांगों को शिविर में शामिल होने का आह्वान किया। डॉ. अंबरीश विजयकर ने बताया कि होम फॉर द होप लेस द्वारा विगत पिछले तीन सालों से यह शिविर लगातार लगाया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश हिमाचल और उत्तराखंड से अब तक 1000 से अधिक दिव्यांग बच्चों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के उपरांत सुबह का लाभ उठा रहे हैं। शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों को मुफ्त होम्योपैथिक चिकित्सा दिए जाने के साथ छह महीने के लिए दवाइयां दी जाती हैं। यह शिविर ऋषिकेश मुनिकीरेती स्थित कैलास आश्रम के भक्त निवास में आयोजित होगा। शिविर में मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए होम्योपैथिक परामर्श भी दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...