(ऋषिकेश)छात्रों ने ड्रग्स फ्री उत्तराखंड का लिया संकल्प
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश 15 अक्टूबर (आरएनएस)। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में नशा मुक्ति एवं ड्रग्स फ्री उत्तराखंड को लेकर कार्यक्रम हुआ। जिसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने को जागरूक किया। छात्रों ने नशा मुक्ति और ड्रग्स फ्री उत्तराखंड का संकल्प लिया। रविवार को निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में नशा मुक्ति एवं ड्रग्स फ्री उत्तराखंड को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें थाना रायवाला के थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने के लिए कई तरह के जागरूकता प्रोग्राम आयोजित कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने के लिए ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 शुरू किया है। धामी सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया, ताकि माध्यम से नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ी जाए?।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। मौके पर सब इंस्पेक्टर कैलाश जोशी, कांस्टेबल मनीष कुमार, अमित रावत, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, अमृत पाल डंग, विनोद विज्लवाण, सोहन सिंह कैंतुरा, सरबजीत कौर, दिनेश पैन्यूली, सुनील दत्त पांडे, लोकेंद्र सिंह, मोनिका कपूर मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...