(ऋषिकेश)छात्रों ने भारतीय रेल की कार्यप्रणाली जानी
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश 3 जून (आरएनएस)। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में विभिन्न स्कूलों द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बच्चें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा अन्य गतिविधियों के जरिये बच्चे मौज-मस्ती कर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों ने योगनगरी रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर भारतीय रेलवे की कार्यप्रणाली जानी। स्टेशन प्रभारी रणवीर सिंह ने बच्चों को रेलवे संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। समर कैंप के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा होती है, उन्हें पहचान कर उन्हें अवसर देना जरूरी होता है, जिससे छात्रों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड, राइका तपोवन के विज्ञान विषय के प्रवक्ता रामाश्रय, नवनीश शर्मा, आशीष चौहान, बिशन सिंह नेगी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल आदि उपस्थित रहे। उधर, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप के चौथे दिन छात्राओं को नृत्य कला, शास्त्रीय संगीत, योगासन आदि का अभ्यास करवाया गया। एम्स दिल्ली की एमडी सीनियर लेक्चरर डॉ. रोहिणी चंद्रशेखर ने बालिकाओं को बढ़ती हुई उम्र के साथ शारीरिक परिवर्तन और विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्या के समाधान व स्वस्थता की जानकारियां दी। मौके पर कैंप संयोजक अलख नारायण दुबे, राम सुरेश सिंह, डॉ. रामगोपाल गंगवार, आलोक गौतम, अजय कुमार, रामकृष्ण पोखरियाल, मुकेश वशिष्ठ, वीरेंद्र कुडिय़ाल, प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, लता श्रीनिवासन आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने सीखा योग डोईवाला। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला में आयोजित समर कैंप के आठवें दिन का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने किया। प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश पाल ने बच्चों को पर्यावरण दिवस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। कहा कि जल, जंगल, जमीन सहित प्रकृति द्वारा दिए गए प्रत्येक चीज का हमे सम्मान और संरक्षण करना चाहिए। इस दौरान सभी ने योगाभ्यास भी किया। मौके पर डॉ. विनीता कुडिय़ाल, शिवप्रसाद सती, प्रताप सिंह बक्शी, जरनैल सिंह, मनजीत सिंह, डॉ. विनीता कुडिय़ाल, डॉ. वंदना ध्यानी, डॉ. डीसी पसबोला, डॉ. मीनाक्षी खंडूरी, डॉ. रोमा फुलवानी, सुलोचना शर्मा, सुशील, ज्ञानचंद, नरेश कांबोज, ममता, मनजीत सिंह वेदपाल, फरीदा, संजीदा, अजय राजपूत, नीर लता, रेनू पाल आदि उपस्थित रहे। दस बच्चों ने सीखी गुजराती भाषा रायवाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में भारतीय भाषा समर कैंप संपन्न हुआ। कैम्प में दस बच्चों ने गुजराती भाषा के बारे में सीखा। समापन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने गुजराती भाषा का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दस विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने विद्यार्थियों को एक और भारतीय भाषा सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा इससे संपूर्ण राष्ट्र को एकजुट करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जे पी सिंह , चंदन सिंह, चेतन खेड़ा और विमल आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...