(ऋषिकेश)छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना जरूरी: प्रो गुलशन

  • 17-Oct-25 12:00 AM

ऋषिकेश 17 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से शुक्रवार को निर्मल आश्रम ज्ञानदान एकेडमी छिद्दरवाला में विज्ञान के लोकव्यापीकरण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और शोध के क्षेत्र में भविष्य संवारने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूकॉस्ट के जिला समन्वयक और श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यालयों के छात्रों में विज्ञान और इससे जुड़े विषयों के प्रति रुचि और उत्साह जागृत करने की कोशिष यूकॉस्ट द्वारा की जा रही है, जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न हो। सोसायटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरनमेंट कंजर्वेशन साइंटिस्ट (स्पैक्स) के अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन शर्मा ने खाद्य पदार्थों में मिलावट जांचने के सरल वैज्ञानिक तरीके छात्रों को सिखाए। आईआईटी रुड़की के प्रो. डॉ. बिनॉय कृष्ण पात्रा ने भारतीय दर्शन और ब्रह्मांड विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। वहीं, बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के डॉ. एस. सुरेश कुमार पिल्लई ने जीवाश्मों के माध्यम से भूवैज्ञानिक शोध पर प्रकाश डाला। समापन पर प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने सभी वक्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एनजीए जूनियर विंग्स की प्रधानाचार्या अमृत पाल डंग एवं क्रीड़ा शिक्षक दिनेश पैन्यूली भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य संवारने की प्रेरणा दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment