(ऋषिकेश)जाम की समस्या बनी सिरदर्द , लोगों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,08 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार-ऋषिकेश राजमार्ग पर श्यामपुर में वाहनों का जाम स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए सिरदर्द बन गया है। रोजाना हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। जाम से राहत दिलाने के लिए अभी तक न तो पुलिस और न ही एनएच पीडब्लयूडी की ओर से कोई कारगर कदम उठाया जा रहा है। रविवार को भी जाम ने यहां लोगों की मुश्किलें बढ़ाए रखीं। हालात यह रहे कि रायवाला से ऋषिकेश पहुंचने में लोगों को आधे घंटे की बजाय जाम के कारण दो घंटे तक का समय लग जा रहा है। रविवार को श्यामपुर में रेलवे फाटक के पास राजमार्ग पर लोगों को फिर जाम से जूझना पड़ा। नेपालीफार्म से लेकर फाटक तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी नजर आईं। ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले ट्रैफिक की भी यही स्थिति दिखी। जाम से राहत के लिए रायवाला पुलिस ने नेपालीफार्म से बाहरी राज्यों के वाहनों को भनियावाला-रानीपोखरी डायवर्ट कर ऋषिकेश तक भी भेजा, मगर पुलिस का डायवर्जन प्लान भी वाहनों की अत्याधिक आमद के चलते जाम को कम करने में नाकाम रहा। सीओ संदीप नेगी के मुताबिक श्यामपुर फाटक के पास हाईवे संकरा है। राजमार्ग पर गड्ढों से भी ट्रैफिक की चाल धीमी हो रही है। शनिवार और रविवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव अत्याधिक होने से जाम की समस्या पैदा हो रही है। पुलिस यातायात को सुचारु रखने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। पीडब्ल्यूडी के इसी रूट पर एक वैली ब्रिज निर्माण से इस दिक्कत से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।
Related Articles
Comments
- No Comments...