(ऋषिकेश)टीकाकरण और स्वच्छता का संदेश दें धर्म गुरु

  • 04-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,04 अक्टूबर (आरएनएस)। परमार्थ निकेतन में ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस ने यूनिसेफ के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की। इसमें वक्ताओं ने धर्म गुरुओं से कथा के जरिए लोगों को नियमित टीकाकरण, स्वच्छता संवर्द्धन, स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। बुधवार को परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यशाला में अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि यह एक डिवाइन प्लान है। सभी धर्म और सभी धर्मों की प्रार्थनाएं एकता, सद्भाव और समरसता की बात करते हैं। हमारे ग्रंथ हमें एकजुटता का संदेश देते हैं। सभी धर्म गुरुओं को अपने प्रवचनों और संदेशों से समुदायों तक टीकाकरण का संदेश पहुंचाना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करना चाहिए। भारतीय सर्व धर्म संसद के सदस्य गोस्वामी सुशील ने कहा कि धर्म और आस्था के माध्यम से जनसमुदाय में टीकाकरण के प्रति विश्वास पैदा करना जरूरी है। बंगला साहिब गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार परमजीत चंडोक ने कहा कि टीकाकरण का संदेश हमारी कथाओं, ग्रंथ साहिब कथा, सोशल मीडिया और अन्य मंचों से प्रसारित करें तो आवाज दूर तक जायेगी। मौके पर विवेक मुनि, तमारा अबू शाम, बीके आरती, संजय राय, गोपाल बंसल, वर्षा चन्द्रा, आचार्य सुशील मुनि मिशन, शालिनी प्रसाद, सुखपाल कौर मारवा, भावना ठाकुर, संजय राय, डॉ. महेश कुमार, श्यामजी भगत, अमित यादव, विमल आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment