(ऋषिकेश)टेस्टिंग कर कमियों को सुधारने का दिया सुझाव
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,04 अक्टूबर (आरएनएस)। लीलाबेरी ट्रेनिंग सेंटर रायवाला में उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय जांच शिविर में 55 स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षणार्थियों को मैपिंग, फ्लैग, पायनियरिंग, एस्टीमेशन की टेस्टिंग और लॉग बुक निरीक्षण संबंधित जानकारी दी गई। बुधवार को ट्रेनिंग सेंटर में सुबह स्काउट्स को योग का अभ्यास करवाया गया। निरीक्षण संबंधी जानकारी के बाद फ्लैग प्रोसीजर करवाया गया। इसमें उनकी कमियों को सुधारने का सुझाव दिया गया। राज्य संगठन आयुक्त बलवीर चंद ने बताया कि प्रतिभागियों की लॉग बुक की जांच की गई। शिविर में राज्य पुरस्कार स्काउट के 35 और राज्य पुरस्कार निपुण के 20 प्रतिभागी पहुंचे हैं। मौके पर सहायक संगठन आयुक्त अजमल हुसैन, मोहम्मद यामीन, मनीष कुमार, कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...