(ऋषिकेश)ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

  • 13-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश13 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर हर्रावाला में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हर्रावाला स्टेशन मास्टर ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक पर पड़े युवक के शव को कब्जे में ले लिया। उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिससे युवक की पहचान 26 वर्षीय हिमांशु पुत्र दिनेश, निवासी द्वाराहाट, अल्मोड़ा व हाल निवासी चित्र बिहार, नकरौंदा, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बाबत युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि घटना कैसे हुई, अभी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment