(ऋषिकेश)तहसील दिवस: पांच समस्याओं को निस्तारण

  • 01-Oct-24 12:00 AM

ऋषिकेश,01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को ऋषिकेश और डोईवाला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ऋषिकेश और डोईवाला में बिजली, पानी, सड़क आदि से जुड़ीं कुल 28 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें महज छह शिकायतों का ही समाधान मौके पर किया जा सका। ऋषिकेश में 15 में पांच जबकि डोईवाला में 13 में महज एक ही शिकायत का निस्तारण हुआ। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को आयोजित तहसील में एसडीएम स्मृता परमार ने राशन कार्ड, पेंशन और नेशनल हाईवे किनारे दूषित पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की समस्या का निस्तारण किया। विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। बताया कि 10 शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया है। संबंधित अधिकारियों को जांच कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्हें तहसील दिवस के उद्देश्य से भी अवगत कराया। एसडीएम ने कहा कि कोशिश यह रहे कि स्थानीय लोगों की दिक्कतों का समाधान संबंधित विभागीय कार्यालय में कर दिया जाएगा, जिससे कि उन्हें यहां तक न पहुंचना पड़े। मौके पर तहसीलदार सुशीला कोठियाल, सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला, एसडीओ अरविंद नेगी, परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, पिंकी चंद, एसआई खुशहाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।तेरह समस्याएं दर्ज, एक का निस्तारणतहसील दिवस पर डोईवाला में तहसीलदार ने जनसमस्याएं सुनी। 13 समस्याएं दर्ज हुईं, जिनमें मात्र एक समस्या का समाधान मौके पर हुआ। मंगलवार को डोईवाला तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने तहसीलदार के समक्ष मिस्सरवाला से चांदमारी पीडब्लूडी दुधली मार्ग व हंसूवाला मार्ग को बनवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मिस्सरवाल चांदमारी मार्ग बरसात के कारण बहुत ही जीर्ण शीर्ण हो गया है। जिससे लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान भूमि संबंधी, नगर पालिका, पेयजल, समाज कल्याण विभाग सिंचाई विभाग आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से एक शिकायती पत्र का तत्काल निस्तारण किया गया तथा 12 शिकायती पत्र सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निस्तारण के लिए दे दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment