(ऋषिकेश)दो दिन नहीं चलेगी हावड़ा-योगनगरी एक्सप्रेस

  • 04-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,04 अक्टूबर (आरएनएस)। हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस निर्धारित समय से अत्याधिक देरी से चलने के कारण मुरादाबाद मंडल ने दो दिन आवागमन निरस्त करने का फैसला लिया है। इसका आदेश मंडल कार्यालय से बाकायदा जारी कर दिया गया है। वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह के मुताबिक पांच यानी आज और सात सितंबर को एक्सप्रेस न तो हावड़ा से ऋषिकेश पहुंचेगी और न ही यहां से चलाई जाएगी। कहा कि निर्धारित समय से अत्याधिक देरी से संचालन के चलते दो दिन ट्रेन को रद करने का फैसला लिया गया है। एक्सप्रेस के दो नहीं चलने से इस रूट के मुसाफिरों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मुरादाबाद मंडल ने संचालन निरस्त से संबंधित दिनों की ऑनलाइन बुकिंग को भी कैंसिल कर दिया है। दावा है कि, यात्रियों के बुकिंग किराये की रकम भी उन्हें ऑनलाइन ही ट्रांसफर कर दी गई है। मोबाइल पर मैसेज के जरिये भी एक्सप्रेस के दो दिन आवागमन नहीं होने की सूचना यात्रियों को देने की बात रेलवे अधिकारियों ने कही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment