(ऋषिकेश)नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में युवक गिरफ्तार
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश 9 अक्टूबर (आरएनएस)। एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक पीडि़ता के परिजन ने तहरीर दी। बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग बेटी से घर में घुसकर एक आरोपी ने छेड़छाड़ की। एसआई उत्तम रमोला ने बताया कि यह घटना बीते बुधवार की है। नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी पंकज पासवान निवासी बिशनपुर बिहार के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...