(ऋषिकेश)पर्यटन क्षेत्र मोहनचट्टी बाजार में नहीं है शौचालय
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,01 जून (आरएनएस)। यमकेश्वर के मोहनचट्टी बाजार में शौचालय नहीं है। जिससे यहां आने वाले यात्रियों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यमकेश्वर विकासखंड के लक्ष्मणझूला सिलोगी मोटर मार्ग पर मोहनचट्टी बाजार स्थित है। यह घट्टू गाड सिलोगी मार्ग का महत्वपूर्ण बाजार है। मोहन चट्टी में पशु अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय,टीकाकरण केंद्र और पर्यटन क्षेत्र है। ऐसे में देश विदेश से प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक मोहन चट्टी क्षेत्र में पहुंचते हैं। मगर यहां सुविधाओं का अभाव है। यहां शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। यहां न ही ग्राम पंचायत ने और न हीं जिला पंचायत की ओर से शौचालय बनाया गया है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां हो रही हैं। प्रतिदिन विकासखंड के अधिकारी और कर्मचारी इसी मार्ग से गुजरते हैं। मगर मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीण कई बार यमकेश्वर विकासखंड जाकर शौचालय की मांग कर चुके हैं। मगर विकासखंड के जिम्मेवार अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...