(ऋषिकेश)पहले दिन 25 लोगों ने करवाया मोतियाबिंद ऑपरेशन
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,07 अपै्रल (आरएनएस)। परमार्थ निकेतन में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तीन दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 25 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। सोमवार को परमार्थ निकेतन में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को केवल दवाइयों तक सीमित न रखते हुए, इसे एक समग्र दृष्टिकोण से देखना होगा। जिसमें योग, ध्यान, स्वच्छता, पौष्टिक आहार और मानसिक संतुलन शामिल हैं। उन्होंने मुम्बई, पुणे, बरेली और अन्य राज्यों से आये नेत्र चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि चिकित्सा सेवा को परमात्मा की सेवा मानकर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि आपके सामने रोगी नहीं बल्कि, उस रूप में परमात्मा स्वयं खड़ा है इस रूप से सेवा करना ही सच्ची सेवा है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि स्वस्थ जीवन का मंत्र शरीर, मन और आत्मा का संतुलन है। स्वास्थ्य केवल रोगमुक्त रहने का नाम नहीं है, बल्कि यह शरीर की शक्ति, मन की शांति और आत्मा के संतुलन का समग्र अनुभव है। एक पूर्ण स्वस्थ जीवन वही है जिसमें व्यक्ति ऊर्जावान शरीर, स्थिर मन और प्रबुद्ध चेतना के साथ जीवन जिये। मुम्बई से आये वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. मुस्तफा ने कहा कि उनकी टीम विगत 24 वर्षों से परमार्थ निकेतन के पवित्र वातावरण में सेवा प्रदान करने के लिये आ रही हैं। इस दौरान पहले दिन 25 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...