भारतीय सेना ने मनाया 77वां पुंछ लिंक अप दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- 22-Nov-24 07:51 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
ऋषिकेश2 अक्टूबर (आरएनएस)। दो युवकों पर पार्षद ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। दावा है कि एक वीडियो के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई की मांग को लेकर पार्षद ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा पार्षद को दिलाया है। सोमवार को पार्षद देवेंद्र प्रजापति स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शिकायत देकर बताया कि गंगानगर क्षेत्र में दो युवकों ने एक युवती से मारपीट करते हुए गाली-गलौच की। उन्होंने युवती का पक्ष लिया तो युवकों ने उनहें धमकी दी। अब सोशल मीडिया के माध्यम से मनगढ़त वीडियो बनाकर बदनाम किया जा रहा है। बताया कि इसी मामले में युवती ने भी संबंधित दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। उपनिरीक्षक शिवप्रसाद डबराल ने बताया कि इस बाबत एक शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies