(ऋषिकेश)प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति किया जागरूक

  • 01-Oct-24 12:00 AM

ऋषिकेश,01 अक्टूबर (आरएनएस)। हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय डोईवाला ने "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर टांडा, शेरगढ़ माजरी में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के जरिए लोगों को स्वच्छता, पॉलीथिन उन्मूलन और पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बीएएमएस, एमडी (आयुर्वेद) एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र- छात्राओं द्वारा क्षेत्र में रैली निकाली गई और पौधरोपण भी किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ. एके झा, उप प्राचार्य डॉ. पुष्पा रावत, विभागाध्यक्ष डॉ. निशांत राय जैन, शिक्षक डॉ. भाग्यलक्ष्मी, विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. जेना, कुलसचिव डॉ. अरविंद अरोड़ा, पीआरओ राजेश कुंवर आदि उपस्थित रहे।स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान: रविंद्र राणानगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता ही सेवा के तहत मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके जरिए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने को जागरूक किया गया। मंगलवार को गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सुमन विहार बापूग्राम में नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान राष्ट्रीयव्यापी अभियान है, जो 14 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है। नगर निगम ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल ने कहा कि नगर निगम इस अभियान के तहत वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि विभिन्न कार्यक्रम का श्रृंखलाबद्ध तरीके से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयोजन कर रहा है। विद्यालय संरक्षक बंशीधर पोखरियाल ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। मौके पर नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता संदीप रतूड़ी, विद्यालय संचालिका निधि पोखरियाल, प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी, रामप्रसाद उनियाल, धीरज, गुरविंदर सिंह गुरी, गब्बर सिंह पंवार, राम अवतार रावत, यज्ञव्रत पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। उधर, मुनिकीरेती नगर पालिका की टीम ने क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment