(ऋषिकेश)बलिदान दिवस पर शहीद राजेश नेगी को किया याद

  • 02-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश2 अक्टूबर (आरएनएस)। डोईवाला में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस और भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में स्व. राजेश नेगी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। सोमवार को अठूरवाला में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्व. राजेश नेगी की प्रतिमा पर सभी ने पुष्प अर्पित किए। कांग्रेस जि़लाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि राजेश नेगी ने पूरे डोईवाला क्षेत्र का नाम रोशन किया। नगर कांग्रेस के अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि उत्तराखंड प्राप्ति के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्व. राजेश नेगी का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उत्तराखंड आंदोलनकारी मनोज नौटियाल ने कहा कि राजेश नेगी का बलिदान हम सब को याद रखना चाहिए। कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे गौरव सिंह ने सरकार से राजेश नेगी के नाम से पार्क बनाने की मांग की। मौके पर सागर मनवाल, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार, नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र मुंड़ानी, नगर सचिव रोहित नेगी, नगर महासचिव यशवंत गुसाईं, लता गुसाईं, अनिरुद्ध नेगी, लक्ष्मण पटवाल, मनोज पटवाल, नगर महासचिव आशीष मनवाल, नगर कार्यालय प्रभारी चन्द्रप्रकाश काला, आशीष राणा, अजय रावत, शुभम काम्बोज, अंकित मनवाल, बालू सजवान, सुमित पटवाल आदि मौजूद रहे। उधर, अठुरवाला स्थित स्मारक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व. राजेश नेगी को श्रद्धांजलि दी। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद संदीप सिंह नेगी ने कहा कि शहीद राजेश नेगी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, हृदय राम डोभाल, अंकित काला, कमल सिंह राणा, गुलाब सिंह रावत, रविंद्र डोभाल आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment