(ऋषिकेश)बाजार में जाम से जूझे लोग
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश 9 अक्टूबर (आरएनएस)। करवा चौथ के लिये गुरुवार को जमकर खरीदारी हुई। इससे बाजारों में रौनक बढ़ गई। लेकिन सड़कों पर लोग जाम से जूझते रहे। शहर के अधिकांश मार्गों पर लोगों को जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ी। भीड़ बढऩे पर पुलिस ने चार पहिया वाहनों को बाजार में प्रतिबंधित कर दिया। जबकि त्रिवेणीघाट पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। हालात ऐसे बन गये कि बाजार में पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया। गुरुवार सुबह से ही बाजार में भीड़ बढ़ गई। इससे त्रिवेणीघाट,मुखर्जी चौक,क्षेत्रमार्ग,तिलकमार्ग,रेलवेमार्ग व दूनमार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। बाजार में वाहन फंसने पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल को गया। लोग किसी तरह गली-मोहल्ले में घुसकर बाजार से बाहर निकले। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में आने जाने वाले चारपहिया वाहनों को चंद्रभागा पुल,पुरानी चुंगी से डायवर्ट कर दिया। जिसके बाद बाजार में फंसे वाहनों को निकले जा सके। लेकिन दोपहर बाद त्रिवेणीघाट मार्ग पर भीड़ का दबाव बढऩे से हालात बिगडऩे लगे। जिस पर पुलिस ने दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी रोक दी। हरिद्वारमार्ग पर जयराम आश्रम पर ही ऑटो-विक्रम रोक दिये गये। जबकि बड़े वाहनों को श्यामपुर पुलिस चौकी से ही नटराज चौक भेजा गया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को करवा चौथ होने के कारण बाजारों में भीड़ और अधिक रहने की संभावना है। इससे शहर के मार्गों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ेगा। यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि सभी प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जाम वाले स्थानों पर यातायात को सुचारू कराया गया। कहीं पर भी अधिक देर जाम नहीं लगने दिया गया। वाहनों का दबाव बढऩे के कारण परेशानी हुई है। शुक्रवार को भीड़ बढऩे पर वाहनों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...