(ऋषिकेश)बुजुर्गों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,07 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसका क्षेत्र के 40 से अधिक बुजुर्गों ने लाभ उठाया। शनिवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने जीवनीमाई धर्मशाला परिसर में एम्स के चिकित्सकों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में फिजिशियन डॉ. कृतार्थ कश्यप, डॉ. निखिल चौधरी, नेत्र चिकित्सक डॉ. नंदू प्रकाश, डॉ. सिद्धांत मुद्गल, डॉ. अशोक चौधरी और डॉ. राखी पंवार ने मरीजों की जांच की। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को यह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाता है। इसमें क्षेत्र के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जाती है। इस दौरान शिविर में 40 से अधिक बुजुर्गों ने लाभ उठाया। मौके पर संगठन के महासचिव एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, डीके मुद्गल, अरविंद जैन, संरक्षक डॉ. हरीश धींगरा, चंदन सिंह पंवार, गणेशी लाल, आलोक शर्मा, ओपी मुल्तानी, हेम कुमार पांडे, सत्येंद्र शर्मा, हरि प्रकाश जिंदल, सत्य प्रकाश गुप्ता, हरि चरण सिंह आदि उपास्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...