(ऋषिकेश)बैंक के जनरेटर में आग लगने से मचा हड़कंप

  • 05-Feb-25 12:00 AM

ऋषिकेश,05 फरवरी (आरएनएस)। आईडीबीआई बैंक डोईवाला शाखा के जनरेटर में अचानक आग लग गई। जिससे बैंक व आसपास क्षेत्र में अफरातरफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया। बुधवार दोपहर ऋषिकेश रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की डोईवाला शाखा के जनरेटर से क्षेत्र के कुछ लोगों को धुंआ उठता दिखा। इससे पहले कुछ समझ में आता जनरेटर जलने लगा। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर बाद आग पर काबू भी पा लिया गया। घटना में बैंक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि समीप की एक मिठाई की दुकान में वेल्डिंग का काम हो रहा है, जिससे चिंगारियां निकलकर जनरेटर तक पहुंची और आग लग गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाईं ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment