(ऋषिकेश)मरीज का बैग चोरी

  • 05-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,05 अक्टूबर (आरएनएस)। एम्स में इलाज कराने के लिए पहुंचे एक मरीज का नगदी और कीमती सामान से भरा बैग चोरी हो गया। पीडि़त को जब बैग नहीं मिला, तो वह शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी स्थित बागपत निवासी विनोद बुधवार को इलाज के लिए एम्स पहुंचा था। इसी बीच रात में रुकने के लिए वह नजदीक ही लॉज में पहुंचा। बताया कि सुबह उठने के बाद कमरे में बैग को बेड की नीचे रखकर वह शौचालय गया। वापस लौटने पर मौके से बैग गायब मिला। आसपास तलाश के बावजूद बैग नहीं मिलने पर पीडि़त ने इसकी शिकायत एम्स पुलिस चौकी से की। तहरीर में बताया कि बैग में साढ़े आठ हजार रुपये, इलाज से संबंधित दस्तावेज और मोबाइल था। चौकी प्रभारी मनवर सिंह के अनुसार मामले में अज्ञात चोर की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment