(ऋषिकेश)योग सत्र को बढ़ाए राज्य सरकार
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,04 अक्टूबर (आरएनएस)। योग अनुदेशक संघ ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आयुष वेलनेस केन्द्रों में चल रहे योग सत्र में राज्य सरकार की तरफ से एक ओर सत्र कराए जाने की मांग की। बुधवार को योग अनुदेशक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्ष सीमा डंगवाल ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आयुष वेलनेस केन्द्रों में केंद्र सरकार की ओर से एक योग सत्र चलाया जा रहा है। इसके एवज में 250 रुपये प्रति सत्र का भुगतान विभाग की ओर से किया जा रहा है। योग केन्द्रों में योग सीखने के इच्छुक लोगों की संख्या काफी अधिक है। योग हॉल में सीमित व्यवस्था के चलते सभी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि एक योग सत्र राज्य सरकार की ओर से भी योग अनुदेशकों को दिया जाए। इससे स्थानीय लोगों को योग सीखने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही योग अनुदेशकों को भी उचित मानदेय मिल पायेगा। मौके पर संघ की कोषाध्यक्ष विजया नेगी, नीरज रौथाण, भगतराम आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...