(ऋषिकेश)लॉ विश्वविद्यालय के लिए लड़ाई लडऩे की जरूरत: त्रिवेंद्र

  • 08-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,08 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लॉ विश्वविद्यालय रानीपोखरी में ही बनना चाहिए। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। रविवार को रानीपोखरी स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में जन चेतना सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में रानीपोखरी में लॉ विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन हो गया था। 50 करोड़ भी आ गए थे। लेकिन राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय कोई सामान्य बात नहीं है। सभी को लॉ विश्वविद्यालय के लिए लड़ाई लडऩे की जरूरत है। सभी ग्रामवासियों को विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की जरूरत है। कहा जब सभी एक साथ हो जाएंगे तो भाले से त्रिशूल बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब भी विधायक बृज भूषण गैरोला आपको देहरादून चलने को कहें, तो आप इनके साथ आवाज से आवाज मिला कर साथ चलें। सभी लोग लडऩे के लिए तैयार रहे। लॉ विश्वविद्यालय यहीं रानीपोखरी और डोईवाला विधानसभा में ही बनना चाहिए। विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लॉ विश्वविद्यालय के संबंध में कुछ संकेत मिले हैं। इसलिए हमने अपने नेतृत्व और अधिकारियों को बोल दिया है कि हम अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करना चाहते हैं, मगर लॉ विश्वविद्यालय डोईवाला विधानसभा में ही बनना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment