(ऋषिकेश)वाहन की टक्कर से युवक की मौत
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,14 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में हरिद्वार रोड पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने युवक को एम्स रेफर किया। इलाज के दौरान एम्स में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बनखंडी, ऋषिकेश निवासी सुनीता देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसका 21 वर्षीय पुत्र शिवम हरिद्वार रोड पर बहात्तर सीढ़ी घाट के पास से गुजर रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के तत्काल बाद वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसे जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें लगने के चलते बेटे को एम्स रेफर किया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान जान चली गई। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द वाहन की पहचान कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद से शिवम के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...