(ऋषिकेश)विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं होगी:अग्रवाल

  • 05-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,05 अक्टूबर (आरएनएस)। शहरी विकासमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होगी। अग्रवाल सेवा पखवाड़े के तहत गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिये विधायक निधि से 10 लाख और 30 स्ट्रीट लाइटें देने की घोषणा की। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास ही उनकी प्राथमिकता है। गुरुवार को सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित संपर्क अभियान कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल गुमानीवाल पहुंचे। यहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिये धनराशि देने की घोषणा की। गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ सालों में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए है। उत्तराखंड में भी धामी सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। ऋषिकेश, हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, महामंत्री चंद्रमोहन पोखरियाल, कार्यक्रम संयोजक सतपाल राणा, सच्चिदानंद रतूड़ी, राजेश्वरी उनियाल, अंजली, ममता जखमोला, विमला रतूड़ी, रीना पंवार, गोदावरी देवी, अन्नपूर्णा लेखवार, पिंकी सजवाण, सरस्वती पांडेय, नीमा देवी, रजनी पैन्यूली, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment