(ऋषिकेश)विदेशी नागरिक का खोया हुआ सामान लौटाया

  • 07-Apr-25 12:00 AM

ऋषिकेश,07 अपै्रल (आरएनएस)। रायवाला थाना पुलिस ने विदेशी नागरिक के सामान को बरामद कर वापस लौटाया। विदेशी नागरिक डैनी ने पुलिस का आभार जताया है। सोमवार को डैनी आरनोल्ड निवासी स्कॉटलैंड ने थाने में आकर बताया कि वह बीते शनिवार को नेपाली फार्म से हरिद्वार होते हुए अमृतसर पंजाब जा रहा था। हरिद्वार में उसका एक बैग जिसमें उसका किमती ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व दो एटीएम कार्ड थे। जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक है। अमृतसर जाते समय रास्ते में कहीं खो गए हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बीएल भारती ने पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरो को चेक किया। विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड का खोया हुआ समस्त सामान ब्रहम्णवाला थाना पटेल नगर देहरादून से बरामद कर उसे लौटाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment