(ऋषिकेश)विस्थापितों ने एमडीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,08 अक्टूबर (आरएनएस)। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के खिलाफ विस्थापित क्षेत्र पशुलोक के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने रविवार को प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बिल्डरों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए एमडीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। रविवार को विस्थापित संघर्ष समिति अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी की अगुवाई में स्थानीय लोग पशुलोक क्षेत्र में जमा हुए। उन्होंने एमडीडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जाहिर किया। कहा कि हाईकोर्ट ने विस्थापित क्षेत्र में बन रही अवैध बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर रोक लगा दी है। आरोप लगाया कि यह रोक सिर्फ औपचारिक साबित हो रही है। कहा कि निर्मल ब्लॉक बी में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण धड़ल्ले की किया जा रहा है। बावजूद, प्राधिकरण इन भवनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। व्यावसायिक बहुमंजिला इमारतों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में गिरिश नौटियाल, शूरवीर बागड़ी, प्रवीण थपलियाल, गणेश बिजल्वाण, जगदंबा रतूड़ी, प्रमोद पंवार, प्रताप सिंह राणा, रघुनाथ सिंह चौहान, गौतम बिष्ट, महादेव नौटियाल आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...