(ऋषिकेश)शहर में हर कदम पर जोखिम का सफर

  • 01-Oct-24 12:00 AM

ऋषिकेश,01 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर की सड़कों पर हर कदम जोखिमभरा हो गया है। सफर में न जाने किस सड़क का कौन सा गड्ढा हादसे का सबब बन जाए, कहा नहीं जा सकता है। बावजूद जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी से लेकर नगर निगम लापरवाह बना हुआ है। दोनों ही महकमों के अधिकारियों को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। दोपहिया वाहन सवारों के रोजाना इन गड्ढों में गिरकर चोटिल होने से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। हरिद्वार बाईपास मार्ग हो, यहां फिर शहर का मुख्य ऋषिकेश-हरिद्वार नेशनल हाईवे। बरसात में जगह-जगह दोनों ही सड़कों पर डामर धुल गया है, जिससे जोखिम भरे गड्ढे वाहन सवारों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों का भी हाल-बे-हाल है। गड्ढों में हिचकोले खाते वाहन सवार व्यवस्था को कोस रहे हैं, तो आसपास के दुकानदार इन गड्ढों से उठने वाली धूल से परेशान हैं। सबसे खराब स्थिति मनसा देवी तिराहा, गौरा देवी और श्यामपुर में रेलवे फाटक के आसपास है। वहीं, शहर की लगभग हर सड़क जर्जर है। सड़कों की मरम्मत के लिए दो दफा टेंडर के बाद भी निगम को ठेकेदार नहीं मिल पाया है। अब तीसरी बार टेंडर कॉल कर दिए गए हैं, लेकिन लोगों को सुरक्षित आवगमन के लिए फिलहाल कोई फौरी इंतजाम सड़कों पर नहीं दिखे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment