(ऋषिकेश)सपना बनी डोईवाला कॉलेज की पीटीए अध्यक्ष

  • 01-Oct-24 12:00 AM

ऋषिकेश,01 अक्टूबर (आरएनएस)। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2024-25 के लिए मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक परिषद का गठन किया गया, जिसमें सपना मलिक को अध्यक्ष बनाया गया। मंगलवार को डोईवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक परिषद का गठन किया गया, जिसमें सर्व सहमति से सपना मलिक अध्यक्ष, शांति प्रसाद बहुगुणा उपाध्यक्ष, सहसचिव शहरीन तथा कोषाधक्ष साक्षी ढाका बनाए गए। परिषद के संरक्षक प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ प्रेषित की। परिषद की सचिव डॉ. राखी पंचोला द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों के विषय में बताया तथा सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. त्रिभुवन ख़ाली द्वारा देवभूमि उधमिता योजना के बारे में, डॉ. वल्लरी कुकरेती ने एनसीसी तथा डॉ. किरन ने एनएसएस के विषय में, डॉ. संगीता रावत ने रोवर्स रेंजर्स तथा डॉ. अफऱोज़ इक़बाल ने छात्र अपेक्षाओं की बात की। बैठक में विद्यार्थियों के लिए बैंच व्यवस्था, कक्षाओं के लिए आवश्यक फर्ऩीचर तथा एक कंप्यूटर लैब निर्माण के प्रस्ताव को पास किया गया। जिसके लिये सांसद और विधायक से सहयोग लेने की बात कही गई। मौके पर सोनू राम, सोनम चौधरी, हरमीत कौर, अरविंद कुमार, सुरेश चमोली, विमला देवी, अमृता देवी, सत्यदेव, ममता, सविता नेगी, शोभा, मोहम्मद यामीन, भगवती प्रसाद आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment