(ऋषिकेश)स्काउट व गाइड को बांटे प्रमाण पत्र
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,07 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय विद्यालय रायवाला में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें स्काउट और गाइड तृतीय सोपान परीक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शनिवार को केंद्रीय विद्यालय रायवाला में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य रमेश शर्मा ने विद्यालय के नौ स्काउट और आठ गाइड को प्रमाण पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि बीते माह केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला देहरादून में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड तृतीय सोपान परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इसमें स्काउट में विनायक राय, आशीष सिंह, कमल नयन कुमार, नवल सिंह, यश भट्ट, उज्जवल थपलियाल, आयुष राणा, जितांश बजाज व आयुष कन्याल और गाइड्स में शिखा, निशिका, प्रिया, प्रीति राणा, रजनी रावत, मेधा, जाहनवी व श्रद्धा शामिल रहे। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में परीक्षण शिविर हुआ था। इसमें लबुल कुमारी, आराध्या उनियाल व करुणा ने हीरक पंख प्राप्त किया था। अभय पंवार, अंश, अंशुमान सिंह, कार्तिक सिंह नेगी ने कब्स चतुर्थ चरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया। शिक्षक राजेश कुमार को प्रशिक्षण अध्ययन प्रमाण पत्र किया। मौके पर विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी व स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर मनोज कुमार मलिक, संजीव कुमार, पूनम कोटनाला, मोहित मलिक, फ्लॉक लीडर अपर्णा, प्रीति, कब मास्टर धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, संजीव उपाध्याय आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...