(ऋषिकेश)स्मैक तस्करी में भाई-बहन गिरफ्तार

  • 07-Apr-25 12:00 AM

ऋषिकेश,07 अपै्रल (आरएनएस)। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में भाई-बहन मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध कारोबार में उतर गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 21 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, छह अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध नशा तस्कर स्मैक की खेप लेकर जंगलात चौकी के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों भाई-बहन है। तलाशी में आरोपियों से करीब 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान सैनिक नाथ और अंजलि निवासी सपेरा बस्ती, भानियावाला, डोईवाला के रूप में हुई। कोतवाल कमल कुमार ने बताया कि आरोपी यह स्मैक मंगलौर क्षेत्र से खरीदकर लाए थे। यहां श्रमिकों व वाहन चालकों को स्मैक बेचने के लिए पहुंचे थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment