(ऋषिकेश)हाथी ने तोड़ी घर की बाउंड्री वाल

  • 08-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,08 अक्टूबर (आरएनएस)। राजाजी पार्क से सटे क्षेत्रों में वन्य जीवों का आतंक थम नहीं रहा है। बीती शनिवार रात जंगली हाथी ने खैरी खुर्द में एक घर की दीवार तोड़ डाली। श्यामपुर का खैरी खुर्द क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसे में यहां आए दिन जंगली जानवरों की घुसपैठ होती रहती है। बीती शनिवार को खैरी खुर्द के 20 फुटी कॉलोनी में जंगली हाथी घुस आया। हाथी ने यहां एक घर की दीवार तोड़ डाली। पीडि़त गुलाब सिंह रावत ने बताया कि हाथी ने चार फीट ऊंची और 15 फीट लंबी दीवार तोड़ डाली है। घर के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना 12:10 बजे की है। इसकी सूचना क्षेत्र के बीट अधिकारी अवनीश भट्ट को दे दी गई है। वन बीट अधिकारी ने मुआवजे के लिए आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment