(ऋषिकेश) नियमों के विपरित खनन पर प्रदर्शन
- 18-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश, 18 नवम्बर (आरएनएस)। निर्धारित मानकों से ज्यादा खनन किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में यूनियन सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप खनन पर रोक लगाने की मांग की। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में डोईवाला एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। उसके बाद कार्यालय में ज्ञापन दिया। सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि सुसवा नदी में खनन कारोबारी नियमों को ताक पर रखकर बड़ी-बड़ी मशीनों से खनन कर रहे हैं और भारी भरकम ट्रकों से खनन सामग्री निकाल रहे हैं। जिससे क्षेत्र का वाटर लेवल नीचे जाएगा और किसानों को खेती के लिए ग्राउंडवाटर उपलब्ध नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि भारी भरकम मशीनों से नियमों के विपरित ज्यादा गहरी खुदाई की जा रही है। दूसरी ओर बड़े-बड़े ट्रक खनन सामग्री लेकर जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की सड़कें भी टूट रही हैं और पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ऐसे में क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने मानकों के विपरित हो रहे खनन पर अभिलंब रोक लगाई जाने की मांग की। इसके अलावा इस वर्ष गन्ने का मूल्य? 500 प्रति कुंतल किए जाने की मांग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...