(ऋषिकेश)417 परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

  • 01-Jun-25 12:00 AM

ऋषिकेश,01 जून (आरएनएस)। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर में प्रवेश के लिए ऋषिकेश में रविवार को आयोजित परीक्षा में 417 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कृषि एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न जगहों पर की जा रही है। ऋषिकेश में श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों के सुचारू एवं पारदर्शी वातावरण में परीक्षा देने की सुविधा सुनिश्चित की। उन्होंने केंद्र प्रभारी से परीक्षा संचालन की प्रक्रिया, प्रश्न पत्र वितरण, निगरानी तंत्र और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और प्रवेश प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुगठित ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। परीक्षा प्रभारी श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कुल 541 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 417 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मौके पर पंतनगर से परीक्षा नियंत्रक रविंद्र मिश्रा, प्रकाश जोशी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment