
(एमबीएस) खडग़वां पुलिस ने 1.60 लाख रुपये की अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए
- 06-Oct-25 01:21 AM
- 0
- 0
0 एक हुआ फरार
0 मारुति सियाज कार (ष्टत्र-04 रुहृ 7120) की कीमत लगभग 5.15 लाख रुपये हुई जप्त
= सुरेश मिनोचा =
एमबीएस, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही 1 आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही खडगवां थाना पुलिस द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर 2025 को नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्राउन कलर की मारुति सियाज कार (ष्टत्र-04 रुहृ 7120) में तीन व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर डोला (मध्यप्रदेश) से देवाडांड की ओर बिक्री के लिये जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने देवाडांड तिराहे पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जबकि दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
सुमित पनिका उर्फ दीपक पिता स्व. बाबूलाल पनिका उम्र 25 वर्ष निवासी सी सेक्टर राजनगर, जिला अनुपपुर (म.प्र.)। आनंद पुरी उर्फ वैभव पिता छोटेलाल पुरी उम्र 19 वर्ष निवासी मनवारी वार्ड नं. 6 केल्हारी जिला एमसीबी (छ.ग.)। वही भागे हुए आरोपी का नाम कमलकांत मोगरे उर्फ पप्पू, निवासी डोला रामनगर (म.प्र.) बताया गया है। वाहन की तलाशी लेने पर 25 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 50 पाव (180 एमएल) कुल 1250 पाव (225 लीटर) शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये है साथ ही मारुति सियाज कार (ष्टत्र-04 रुहृ 7120) की कीमत लगभग 5.15 लाख रुपये आँकी गई है। कुल बरामदगी का मूल्य 6 लाख 75 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 46, 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, रमेश पांडेय, आरक्षक दिनेश साहू, मोहम्मद आजाद, गणेश, निर्भय नारायण का सराहनीय योगदान रहा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...