
(एमसीबी)डीईओ ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण, छात्र-छात्राओं को दी मूल्यवान परीक्षा की सलाह
- 23-Sep-25 09:47 AM
- 0
- 0
सुरेश मिनोचा =
एमसीबी,23 सितंबर (आरएनएस): जिले के जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे ने शासकीय स्कूल पिपरिया का निरीक्षण किया और विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों के संबंध में छात्र-छात्राओं के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्हें परीक्षा की तैयारी में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने राष्ट्रीय प्रवीणता सह छात्रवृत्ति परीक्षा, एकलव्य विद्यालय परीक्षा छात्रवृत्ति, और दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में छात्रों को जानकारी दी तथा मेरिट में आने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, विद्यालय में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया और स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, और मनीष तिवारी, व्याख्याता उपस्थित रहे। विद्यालय में डॉ. विनोद पांडेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठक कदम कुंवर, अबुल कमर, जरीना परवीन, उषा किरण, राजेश चौधरी, कल्पना वर्मा, मेरी क्लारा बेग सहित समस्त स्टाफ ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस निरीक्षण के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता और छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...