
(एमसीबी)पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दिया गया स्वच्छता का संदेश
- 26-Sep-25 12:01 PM
- 0
- 0
वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, हर नागरिक का पहला कर्तव्य है – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल*
सुरेश मिनोचा=
एमसीबी/चिरमिरी, 25 सितम्बर (आरएनएस): नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 और रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर राम नरेश राय, विधायक प्रतिनिधि राजू नायक, मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनकर, जिला महामंत्री द्वारिका जायसवाल, सभापति संतोष सिंह, आयुक्त रामप्रसाद आंचला, एमआईसी सदस्य रामऔतार देवांगन और नरेंद्र साहू, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, लेखा प्रभारी पंचूराम साहू, स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल मालिक, पीआईयू प्रवीण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां, सफाई मित्र और आम नागरिक शामिल हुए। राजीव गांधी पार्क मालवीय नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पोंडी में विशेष श्रमदान और सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता मित्रों और आमजन ने मिलकर आसपास के क्षेत्रों की सफाई की और नागरिकों को स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि विकास और स्वच्छता की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। महापौर ने नगर की स्वच्छता में आम नागरिकों की भागीदारी को जरूरी बताया, जबकि सभापति और मंडल अध्यक्ष ने सफाई मित्रों व दीदियों के कार्य की सराहना करते हुए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। आयुक्त ने जानकारी दी कि च्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि चिरमिरी को स्वच्छ और स्वस्थ नगर के रूप में विकसित किया जा सके।कार्यक्रम के अंत में नागरिकों ने स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

)
Related Articles
Comments
- No Comments...