
(एमसीबी)प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले हितग्राहियों पर होगी सख्त कार्रवाई
- 26-Sep-25 12:02 PM
- 0
- 0
सुरेश मिनोचा=
(एमसीबी),26 सितंबर (आरएनएस): प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शासकीय धन प्राप्त करने के बावजूद जिन हितग्राहियों ने अब तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है, उनके खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के निर्देशन में उप तहसील नागपुर क्षेत्र के ऐसे सभी अपूर्ण आवासों से संबंधित हितग्राहियों को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।राजस्व वसूली अधिनियम, 1890 के तहत इन हितग्राहियों को चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय सीमा के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो उनके विरुद्ध राजस्व वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के तहत न केवल दी गई शासकीय राशि की वसूली होगी, बल्कि आवास और उससे संबंधित भूमि को कुर्क कर नीलाम करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची से बाहर कर दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। लेकिन कुछ हितग्राही योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी संसाधनों का अपव्यय हो रहा है, बल्कि वास्तविक पात्र लोगों को भी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई आवश्यक हो गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...