
(एमसीबी)महिला एवं बाल विकास मंत्री का नशामुक्ति केंद्र में औचक निरीक्षण
- 16-Sep-25 01:18 AM
- 0
- 0
*लाभार्थियों से की सीधी बातचीत, सुविधाएं सुधारने के दिए निर्देश*
सुरेश मिनोचा =
मनेन्द्रगढ़। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को खोगापानी स्थित नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में रह रहे लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और उनकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
मंत्री राजवाड़े ने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है, इसलिए इससे दूरी बनाना ही जीवन में सफलता की कुंजी है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने केंद्र प्रबंधन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पुनर्वास कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नशा छोड़ चुके लाभार्थियों के लिए आजीविका के साधन और कौशल विकास की योजनाओं से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...