(एमसीबी)शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

  • 26-Sep-25 12:05 PM

सुरेश मिनोचा=
एमसीबी,26 सितंबर (आरएनएस): शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (हृस्स्) का स्थापना दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. श्रावणी चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, हृस्स् की महिला एवं पुरुष इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों रंजीतमणी सतनामी और नसीमा बेगम अंसारी के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने हृस्स् के उद्देश्यों, सामाजिक योगदान और युवाओं में इसके सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। प्राध्यापकों ने हृस्स् को युवाओं में सेवा भाव, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला एक सशक्त माध्यम बताया।स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा गीत, भाषण और जनजागरूकता से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम में आगामी सत्र के लिए सामाजिक सरोकारों पर आधारित गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। समापन अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह युवाओं द्वारा राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अभियान है। उन्होंने सेवा, सहयोग और सद्भाव जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सरोज बाला श्याग बिश्नोई, रश्मि तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, शरणजीत कुजूर, भीमसेन भगत, कमलेश पटेल, प्रेम लाल पटेल, राम खिलावन गुप्ता, अतिथि व्याख्याता पुष्पराज सिंह, रिंकी तिवारी, अल्पना रानी खलखो, शिवानंद साकेत और शिव कुमार सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे। अंत में नसीमा बेगम अंसारी ने सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment