
(एमसीबी) अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जनपद अध्यक्ष की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
- 04-Oct-25 01:16 AM
- 0
- 0
एमसीबी/ 04 अक्टूबर(आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग जिला एमसीबी द्वारा विगत 01 अक्टूबर 2025 को जनपद सभाकक्ष अमृत सदन में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह विशेष अवसर वृद्धजनों के सम्मान और उनके जीवन अनुभवों से समाज को प्रेरणा लेने का दिन रहा, जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ नागरिकों का स्नेह और आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष जानकी बाई खुसरो उपस्थित रहीं, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा सरजू यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण इंदिरा मिश्रा तथा जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैशाली सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। इस अवसर पर वृद्धजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें शाल, नारियल और छड़ी भेंट की गई, वहीं वृद्ध महिलाओं के लिए विशेष रूप से साड़ी, नारियल और छड़ी का वितरण किया गया। सम्मान समारोह ने न केवल वृद्धजनों के जीवन संघर्षों और उनके योगदान को याद किया बल्कि उनके प्रति सामाजिक कृतज्ञता को भी प्रकट किया। सामग्री वितरण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को अल्पाहार वितरित किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह अवसर आपसी मिलन और आत्मीयता का केंद्र बन गया।वृद्धजन, जिन्हें समाज की अमूल्य धरोहर माना जाता है, उनके अनुभव और मार्गदर्शन को इस कार्यक्रम ने पुन: रेखांकित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृद्धजन समाज की रीढ़ होते हैं और उनके आशीर्वाद से ही समाज की संस्कृति और परंपराएं आगे बढ़ती हैं। मुख्य अतिथि जानकी बाई खुसरो ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और यह दिन उन्हें समर्पित कर उनके प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। आयोजन के सफल संचालन में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मियों का भी विशेष सहयोग रहा जिन्होंने कार्यक्रम को गरिमामय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वातावरण में छाई आत्मीयता और वृद्धजनों के चेहरे पर झलकती खुशी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...