(एमसीबी) अवैध और जहरीली शराब की बिक्री के विरोध में भाजपा बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • 08-Oct-25 12:37 PM

0 नशीली दवाओं और गांजे का भी जमकर चल रहा व्यापार
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर क्षेत्र में अवैध और जहरीली शराब के बढ़ते कारोबार के खिलाफ स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के बूथ क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 04 (मौहारपारा, मनेन्द्रगढ़) के बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार रजक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) के नाम अपर कलेक्टर विनायक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 (नाला के ऊपर) तथा ग्राम पंचायत चनवारीडांड के वार्ड क्रमांक 18, 19 और 20 (मलाईपारा) में लंबे समय से अवैध रूप से जहरीली शराब का निर्माण एवं बिक्री की जा रही है। इन अवैध गतिविधियों के चलते स्थानीय युवाओं सहित ग्रामीण वर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं जिससे क्षेत्र में सामाजिक और पारिवारिक समस्याएं बढ़ रही हैं।



ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इन वार्डों में शराब बनाने वाले लोग खुलेआम कारोबार कर रहे हैं। कई बार वार्डवासी और स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा इन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने विवाद करने की कोशिश की और यहां तक कि धमकियाँ भी दीं। इस संबंध में चनवारीडांड ग्राम पंचायत की उपसरपंच एवं वार्ड क्रमांक 20 की पंच किरण रजक ने बताया कि हमारे द्वारा बार-बार उन्हें शराब निर्माण और बिक्री बंद करने की समझाइश दी गई है लेकिन उन्होंने उल्टा कहा कि इस मामले से दूर रहो नहीं तो परेशानी में पड़ जाओगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते कठोर कार्यवाही नहीं की तो स्थिति गंभीर हो सकती है। राजेश कुमार रजक ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं। अवैध शराब ना केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह समाज के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि इस पर तत्काल छापेमारी कर अवैध शराब के निर्माण स्थलों को नष्ट किया जाए और इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश रजक, प्रवीण यादव
अशोक खटीक, गौरव मिश्रा
राजेश सोंधिया, लक्ष्मी कोरी
कुसुम जायसवाल, रेखा गुप्ता
वाशु यादव के साथ काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment