(एमसीबी) आवा ना आवा दाई जसगीत की मची धूम

  • 29-Sep-25 10:57 AM

0 उभरती गायिका दुर्गा वैश्य का नया वीडियो अलबम हुआ वायरल
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी, 29 सितंबर (आरएनएस)। जिले की उभरती हुई युवा देवी जसगीत गायिका दुर्गा वैश्य का नया वीडियो अलबम आवा ना आवा दाई इन दिनों यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। नवरात्रि के अवसर पर प्रस्तुत इस देवी गीत को लोगों का भरपूर स्नेह मिल रहा है। यही नहीं मनेन्द्रगढ़ और आसपास के देवी पंडालों में भी यह गीत लगातार गूंज रहा है।
प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय मंदिरों की पृष्ठभूमि में फिल्माए गए इस सोलो अलबम को देवी मां के भक्तों को समर्पित किया गया है।



पति से मिली प्रेरणा
एक विशेष मुलाकात में दुर्गा वैश्य ने बताया कि उन्हें अलबम बनाने की प्रेरणा उनके पति एवं गायक रामजी वैश्य से मिली। उनके सहयोग और समर्पण की वजह से आज यह दूसरा वीडियो भी दर्शकों की पहली पसंद बन गया है। इससे पूर्व हनुमान जयंती के अवसर पर लॉन्च किये गए उनके गीत को भी लोगों ने खूब सराहा था।
लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प
इस अवसर पर रामजी वैश्य ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में एमसीबी जिला लोक संस्कृति को संवारने और उसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
कम संसाधनों में बड़ी सफलता
वीडियो के निर्देशक अभिषेक वैश्य ने बताया कि गीत की रचना रामजी वैश्य ने की है और दोनों ही वीडियो मनेन्द्रगढ़ के आसपास फिल्माए गए हैं। उन्होंने कहा की कम संसाधनों के बावजूद अगर मन में जज्बा हो तो बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment