
(एमसीबी) खडग़वां में किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण आयोजित
- 18-Oct-25 03:18 AM
- 0
- 0
० शिक्षकों को मानसिक एवं भावनात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए किया गया संवेदनशील
सुरेश मिनोचा
एमसीबी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के अंतर्गत विकासखंड खडग़वां के जनपद पंचायत बीआरसीर भवन में आज एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य टीम द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार समस्त संकुल प्राचार्य, सीएसी एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी खडग़वां तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी का भी विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. नम्रता चक्रवर्ती, जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम - एनएमएचपी) ने किया। उनके साथ सहायक जिला नोडल अधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें किशोरावस्था में उत्पन्न मानसिक व भावनात्मक चुनौतियों को समझने के लिए प्रशिक्षित करना था। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को तनाव प्रबंधन, आत्म-नियंत्रण, भावनात्मक संतुलन तथा आत्महत्या रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. नम्रता ने कहा कि किशोरों का मानसिक स्वास्थ्य समाज की नींव है। शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों के व्यवहार और भावनात्मक परिवर्तनों को समझते हुए समय पर सहयोग और मार्गदर्शन दें। जिला स्वास्थ्य टीम ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य माह के दौरान जिले के विभिन्न विकासखंडों में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि विद्यालय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़वां का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...