(एमसीबी) चिरमिरी में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान, महापौर के नेतृत्व में शहरवासियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

  • 20-Sep-25 01:59 AM

एमसीबी, 20 सितम्बर (आरएनएस)। नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत शहरभर में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर चिरमिरी महापौर रामनरेश राय, सभापति संतोष सिंह, आयुक्त रामप्रसाद आचला, समस्त एमआईसी प्रभारी रामऔतार, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक राम गोपाल मालिक, जिला समन्वयक पीआईयू प्रवीण कुमार सिंह एवं पूरी स्वच्छता टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान के दौरान शहर के प्रमुख तीर्थ स्थल जगन्नाथ मंदिर, पर्यटन स्थल, मुख्य चौराहे, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल, उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र चिरमिरी, प्रतीक्षा बस स्टैंड गोकुल नगर और पोंडी क्षेत्र में व्यापक सफाई कार्य किया गया। साथ ही नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए शपथ भी दिलाई गई। यह अभियान न केवल स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता का प्रतीक बना बल्कि शहरवासियों में स्वच्छ और स्वस्थ चिरमिरी के निर्माण का संकल्प भी लिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment