(एमसीबी) जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं वय वंदन (आयुष्मान) कार्ड किया गया वितरण

  • 18-Sep-25 02:43 AM

सुरेश मिनोचा =

*एमसीबी,18 सितंबर (आरएनएस): स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं वय वंदन (आयुष्मान) कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. रमन के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच, परामर्श और आवश्यक उपचार की व्यवस्था की गई। साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड प्रदान किए गए, जिससे उन्हें आगे भी निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

इस विशेष शिविर में डॉ. अभया गुप्ता (आर.सी.एच. जिला नोडल अधिकारी), सुलेमान खान (बीपीएम), डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. वसुंधरा कौशिक, नागेंद्र सिंह परिहार एवं रामायण द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से जनजागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment