
(एमसीबी) जिले में नाबालिग विद्यार्थियों के लिए यातायात जागरूकता अभियान हुआ शुरू
- 13-Sep-25 01:47 AM
- 0
- 0
0 आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों और अभिभावकों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी, 13 सितंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले में नाबालिग विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय आने-जाने के लिए दोपहिया वाहनों के उपयोग पर रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 सितम्बर 2015 को एसडीएम कार्यालय के सभा भवन में उप पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर तथा प्र.आर. शारदादीन मिश्रा और मिथिलेश यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे और जिले के 40 प्राचार्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर स्पष्ट संदेश दिया गया कि नाबालिग विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने के लिए दोपहिया वाहन का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अभियान को आगे बढ़ाते हुए 13 सितम्बर 2025 को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी हेडक्वार्टर एवं प्रआर शारदादीन मिश्रा, मिथिलेश यादव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, प्राचार्य रामआसरे शर्मा, शिक्षकगण, 100 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नाबालिगों को दोपहिया वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई तथा सभी को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को यह विश्वास दिलाया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल उनका कर्तव्य है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। यह जागरूकता अभियान जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...