(एमसीबी) ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, जीत के लिए हुई कांटे की टक्कर

  • 07-Oct-25 01:05 AM

0 बेलबहरा शा. कन्या उच्चतर मा. विद्यालय में
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (आ.जा.क.) मनेंद्रगढ़ के परिसर में एक भव्य और प्रेरक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक और कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुआ, जबकि कार्यक्रम के सफल संचालन में प्राचार्य बलराज पाल, एबीईओ वीरेंद्र पाण्डे, जिला नोडल इरफान खान, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सुनीता मिश्रा, ब्लॉक नोडल संदीप कुमार सिंह, एसआरजी श्रीमती खुशबू पी.दास, बीआरसी सुन्दर राम कैवर्त और मार्गदर्शक व्याख्याता पारसमढ़ी ने अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता में ब्लॉक मनेंद्रगढ़ के अधिकांश मिडिल स्कूल और हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने ज्ञान, तर्कशक्ति और समझदारी के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निहाल यादव (माध्यमिक शाला बरकेला), द्वितीय स्थान रवि कुमार यादव (माध्यमिक शाला बरकेला) और तृतीय स्थान गौरव चौधरी (माध्यमिक शाला रांपाखेड़ा) ने प्राप्त किया। वहीं हाई/हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान कृष्णा साहू (सेजेस मनेंद्रगढ़), द्वितीय स्थान प्रिया यादव (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़) और तृतीय स्थान वर्षा प्रजापति (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी) ने हासिल किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ाना, उनकी सोचने और समझने की क्षमता को सशक्त बनाना और शिक्षा के माध्यम से उनकी सर्वांगीण प्रतिभा को निखारना था। प्रतिभागियों ने न केवल अपनी अकादमिक समझ का प्रदर्शन किया, बल्कि आत्मविश्वास, टीम वर्क और मानसिक सतर्कता जैसे गुणों में भी उत्कृष्टता दिखाई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और अधिकारियों ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के व्यक्तित्व विकास और उनकी भविष्य की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने प्रतियोगिता के दौरान यह संदेश भी दिया कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्ञान के विभिन्न आयामों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में सृजनात्मक और तार्किक क्षमता विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि विकासखंड मनेंद्रगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और छात्रों की प्रतिभा को पहचानने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में और अधिक प्रेरणा और उत्साह का संचार हुआ।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment